10 कारण: सलमान खान की 'सुल्तान' से बेहतर है शाहरूख की 'रईस
शाहरूख खान की फिल्म 'रईस' का टीजर जहां दमदार डॉयलोग के साथ शुरू होता है। वहीं सलमान खान की सुल्तान में निर्देशक को कोई डॉयलोग रखने की जरूरत ही नहीं लगी। शायद इसीलिए 1 मिनट 25 सेकेंड की टीजर में सिर्फ सलमान खान पर ही फोकस किया गया है। सही भी है.. फिल्म में सलमान हों तो किसी और की क्या जरूरत। खैर, सुल्तान का पहला पोस्टर और टीजर रिलीज किया जा चुका है। पोस्टर जहां मजाक बनकर रह गया, वहीं टीजर को फैंस ने काफी पसंद किया है। कोई शक नहीं कि अली अब्बास जफर सलमान खान को एक और ब्लॉकबस्टर देने वाले हैं।
सुल्तान और रईस.. दोनों ही फिल्में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। हालांकि सुल्तान को ज्यादा दमदार माना जा रहा है। लेकिन सच तो यही है कि अब तक शाहरूख खान की रईस ने ही बाजी मारी है। चाहे पोस्टर हो या टीजर.. रईस हर मायने में सुल्तान से दो कदम आगे दिख रही है।
10 कारण, सलमान की 'सुल्तान' से बेहतर है शाहरूख की 'रईस'-
डॉयलोग्स सुल्तान के टीजर में सलमान खान का एक भी डॉयलोग नहीं रखा गया है.. जबकि रईस की शुरूआत ही शाहरूख के दमदार डॉयलोग से होती है.. अम्मी जान कहती है, कोई धंधा छोटा नहीं होता.. और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता..
पोस्टर जहां रईस के पोस्टर को सबसे वाहवाही मिली थी, वहीं सुल्तान का पोस्टर मजाक बनकर रह गए। कोई शक नहीं कि रईस का पोस्टर शाहरूख के बेस्ट पोस्टर्स में से एक है।
शाहरूख खान लुक रईस के लिए शाहरूख खान ने जो लुक अपनाया है, वह काफी दमदार है। फिल्म में अपने रोल के हिसाब से शाहरूख परफेक्ट हैं। वहीं, सुल्तान के लिए सलमान खान ने जितनी मेहनत की है.. टीजर में वह खुलकर सामने ही नहीं आ पाया।
टीजर क्लाईमैक्स रईस के क्लाईमैक्स को शायद ही कोई भूल सकता है। शाहरूख खान के डॉयलोग और आखों का जादू आपको ट्रेलर के लिए बैचेन कर देगा। वहीं, सुल्तान टीजर आपको अंदर तक झंझोर नहीं पाता।
प्लॉट 1 मिनट की टीजर में रईस का पूरा प्लॉट दिखाने की कोशिश की गई है। जबकि सुल्तान के 1 मिनट 25 सेकेंड के टीजर में सिर्फ कुश्ती का मैदान ही दिख सका।
बैकग्राउंड स्कोर कोई शक नहीं कि दोनों फिल्मों का बैकग्राउंड स्कोर काफी बेहतरीन है। लेकिन जनाब एक बार फिर रईस का टीजर देखें.. कंफ्यूजन दूर हो जाएगा
स्टार एंट्री रईस के टीजर में शाहरूख खान की एंट्री काफी दमदार है। जबकि सुल्तान के टीजर में सलमान की एंट्री को काफी देर तक खींच दिया गया है।
बेकार एडिटिंग एडिटर चाहते तो टीजर को थोड़ा छोटा रख सकते थे। और साथ ही सलमान खान की लुक पर और ध्यान दे सकते थे। धूल में कुश्ती लड़ते पहलवान सलमान खान को देख आपको कहीं से भी देसी पहलवान की याद नहीं आएगी।
कहानी बड़ी या स्टार रईस की टीजर में जहां कहानी पर ज्यादा फोकस किया गया है। वहीं सुल्तान के टीजर में सिर्फ और सिर्फ सलमान खान पर फोकस किया है। अब देखना यह है कि कहानी बड़ी या स्टार!
0 comments:
Note: only a member of this blog may post a comment.